Advertisment

रेलवे क्राउड को संभालने में विफल, 10 हजार टिकट बिके और यात्रा कर रहे हैं 22 हजार

यहां से पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर लोग प्रयागराज, अयोध्या, बनारस, सीतापुर, गोरखपुर, देविरया की ओर सफल कर रहे हैं। एसी बोगियों में अनारक्षित यात्री भरे हुए हैं।

author-image
Anupam Singh
एडिट
ेकिहीउ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

 यहां से पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर लोग प्रयागराज, अयोध्या, बनारस, सीतापुर, गोरखपुर, देविरया की ओर सफल कर रहे हैं। एसी बोगियों में अनारक्षित यात्री भरे हुए हैं। वहीं जनरल टिकट लेने वालों की संख्या भी सफर करने वालों के मुकाबले बेहद कम है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से हर दिन औसतन 10 हजार जनरल टिकट बिक रहे हैं, जबकि 22 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं।

 यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, ट्रैफिक पुलिस की खुली नींद, हटाये गये बेतरतीब वाहन, काटा चालान

स्टेशन पर उतरने व ट्रेनों में चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या से यह अंतर आसानी से किया जा सकता है। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों मुरादाबाद स्टेशन पर हर दिन 45 हजार लोगों का आवागमन होता है। इनमें ट्रेनों में चढ़ने वाले, यहां पर उतरने वाले और रिश्तेदारों को स्टेशन पर छोड़ने आने वाले लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी

प्रतिदिन लगभग 25 हजार लोग मुरादाबाद से ट्रेनों में चढ़ रहे हैं। अनारक्षित टिकट लेकर ट्रेन में बैठने वालों की संख्या महज 10 हजार है। लगभग 3000 लोग आरक्षित श्रेणी के होते हैं। इस तरह रोजाना करीब 12 हजार लोग बिना टिकट सफर कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारी भले ही अधिकृत रूप से कुछ नहीं कहते लेकिन इस बात को स्वीकार जरूर करते हैं। ट्रेनों में भीड़ का आलम यह है कि स्लीपर बोगियों को टीटीई स्टाफ चेक नहीं कर पा रहे हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:  गोमांस नहीं खाने पर तेजाब पीने के आरोपों की जांच करेंगे सीओ

बोगियों में पैर रखने की जगह नहीं

जनरल बोगियों में पैर रखने की जगह नहीं है। काशी विश्ववाथ, संपर्क क्रांति, श्रमजीवी, गरीब नवाज, दिल्ली-अयोध्या, अवध असम, अकालतख्त एक्सप्रेस, शहीद, सत्याग्रह एक्सप्रेस आदि सभी ट्रेनों में यही हाल है।

बिके 42 हजार टिकट

रविवार से बुधवार तक मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से 42 हजार टिकट बिके हैं, जबकि लगभग दो लाख यात्रियों का आवागमन हुआ है। यहां से ट्रेन में चढ़ने वालों की संख्या करीब 85 हजार रही। रेलवे के टिकट चेकिंग अभियान के बावजूद लोग बिना टिकट सफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  महाशिवरात्रि 26 को, भक्त चले कावंड़ लेने हरिद्वार

आरक्षित टिकट से सफर करने वालों की संख्या सिर्फ 3000

मुरादाबाद से प्रतिदिन आरक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या करीब 3000 है। इनमें 800 से 900 यात्री काउंटर टिकट वाले और 2000 यात्री ऑनलाइन बुकिंग वाले हैं। टिकट बिक्री से मुरादाबाद रेल मंडल को पूरे साल में 110 करोड़ रुपये की आय हुई है। 110 करोड़ रुपये देने वाले यात्री बिना टिकट सफर करने वालों के कारण परेशानी झेल रहे हैं। रेलवे का तर्क है कि हर माह किलेबंदी समेत कई अभियान चलाकर बेटिकट यात्रियों पर कार्रवाई की जा रही है। 15 दिन में 50 से ज्यादा ट्रेनों में चेकिंग कर 1000 से ज्यादा बेटिकट यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  डीआईजी दफ्तर में तैनात एएसआई और उसके दोस्त के खाते 20 लाख रुपये पार

Advertisment
Advertisment