Advertisment

Moradabad: पीडब्लूडी अभियंताओं का आक्रोश फूटा, संघर्ष सदन बना आंदोलन का केंद्र

Moradabad: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के नेतृत्व में यह आंदोलन 19 अप्रैल से जारी है, अधिशासी अभियंता द्वारा अब तक समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

संघर्ष सदन बना आंदोलन का केंद्र Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड मुरादाबाद में चल रहा अवर अभियंताओं का विरोध प्रदर्शन अब उग्र रूप लेता जा रहा है। अधिशासी अभियंता कुलदीप संत की कथित हठधर्मिता, मानसिक उत्पीड़न और द्वेषपूर्ण नीति के विरोध में अवर अभियंता पिछले कई दिनों से कार्य बहिष्कार कर संघर्षरत हैं।

कार्रवाई से माहौल और हुआ तनावपूर्ण 

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के नेतृत्व में यह आंदोलन 19 अप्रैल से जारी है, अधिशासी अभियंता द्वारा अब तक किसी समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। उल्टा, संघ के अनुसार, अधिशासी अभियंता द्वारा उत्पीड़न की नीति अपनाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाइयों से माहौल और भी तनावपूर्ण बना दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने आज संघर्ष सदन, प्रांतीय खण्ड कार्यालय परिसर में एकत्र होकर न केवल विरोध दर्ज कराया, बल्कि चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को राज्यव्यापी स्तर पर फैलाया जाएगा। आज के विरोध में प्रमुख रूप से डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ मुरादाबाद के क्षेत्रीय महामंत्री इं. प्रवेश कुमार, अध्यक्ष इं. नवीन कमल, जनपद सचिव इं. प्रवीन कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अभियंता जैसे इं. विशाल आजाद, इं. दौलत सिंह, इं. सूबे सिंह, इं. गिरवर सिंह आदि शामिल रहे।

Advertisment

संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रांतीय नेतृत्व को भेजा। संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक सभी लंबित सेवा संबंधित प्रकरणों का संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता, तब तक कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment