Advertisment

Moradabad News: डबल फाटक पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद

Moradabad News: मुरादाबाद के पुराने डबल फाटक पुल की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। अब इस पुल से केवल छोटे वाहन, दोपहिया और पैदल यात्री ही गुजर सकेंगे

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

डबल फाटक पुल (मुरादाबाद ) Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के पुराने डबल फाटक पुल की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। अब इस पुल से केवल छोटे वाहन, दोपहिया और पैदल यात्री ही गुजर सकेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

दो शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है कोई भारी वाहन पुल से नहीं गुजरने दिया जाएगा

भारी वाहनों को अब वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना होगा, जिससे दिल्ली रोड पर जाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से वैकल्पिक मार्गों पर साइनबोर्ड और लाइटिंग व्यवस्था बेहतर करने की मांग की है।

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पुल की सुरक्षा के लिए दो शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कोई भारी वाहन पुल से नहीं गुजरने दिया जाएगा। रात में भी विशेष गश्त की व्यवस्था की गई है ताकि नियमों का उल्लंघन न हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें: परी रेस्टोरेंट अग्निकांड: वन मंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें: 11 साल की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, आरोपी ने खुद को बताया रिश्तेदार

यह भी पढ़ें: ईरानी बहू और सास के बीच समझौता,अब एक ही घर में रहेंगीं सास बहू

Advertisment

यह भी पढ़ें: घरेलू सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

Advertisment
Advertisment