Advertisment

Moradabad: अमेरिकी टैरिफ की वजह से गंभीर संकट से जूझ रहे भारतीय हस्तशिल्प निर्यातक मुख्यमंत्री योगी से मिले

Moradabad: अमेरिकी टैरिफ की वजह से गंभीर संकट से जूझ रहे भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  अमेरिकी टैरिफ की वजह से गंभीर संकट से जूझ रहे भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) का प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन नीरज खन्ना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पहुंचा।

इनकम टैक्स में छूट और टैरिफ की भरपाई जैसे कदम उठाने की मांग की

निर्यातकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि, अमेरिकी टैरिफ ने निर्यात व्यवसाय को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि टैरिफ से लगभग 30 प्रतिशत तक का नुकसान हो रहा है। इस स्थिति से उबरने के लिए केंद्र सरकार से इंट्रेस्ट सब्सिडी, इनकम टैक्स में छूट और टैरिफ की भरपाई जैसे कदम उठाने की मांग की गई।

साथ ही राज्य सरकार से आग्रह किया गया कि निर्यातकों को दी जाने वाली फेयर सब्सिडी, कैटलॉग निर्माण और कंटेनर भाड़ा अनुदान को दोगुना किया जाए। इसके अतिरिक्त फेयर में स्टॉल डेकोरेशन के लिए भी सब्सिडी देने की बात रखी गई।मुख्यमंत्री योगी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह निर्यातकों के साथ है। उन्होंने कहा कि आज ही एमएसएमई विभाग की बैठक बुलाकर सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक अवधेश अग्रवाल ने विशेष रूप से मुरादाबाद के निर्यातकों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने नगर निगम हाउस टैक्स, प्रदूषण, जीएसटी और लेबर से जुड़ी दिक्कतों को विस्तार से रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्यातक पहले स्थानीय अधिकारियों से वार्ता करें और यदि समाधान न निकले तो अगले महीने सीधे उनसे मुलाकात करें।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...

यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग

Advertisment
Advertisment