Advertisment

Moradabad: रहमत नगर में खुदाई बना जानलेवा जाल, स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा

Moradabad: शहर की पब्लिक पहले ही जर्जर ड्रेनेज सिस्टम से परेशान है, अब सीवर और गैस पाइपलाइन के लिए की जा रही खुदाई भी जानलेवा साबित हो रही है। सोमवार को कटघर थाना क्षेत्र के रहमत नगर में एक स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ा।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा युवक Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता  शहर की पब्लिक पहले ही जर्जर ड्रेनेज सिस्टम से परेशान है, अब सीवर और गैस पाइपलाइन के लिए की जा रही खुदाई भी जानलेवा साबित हो रही है। सोमवार को कटघर थाना क्षेत्र के रहमत नगर में एक स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गैस कंपनी की लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है 

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुछ दिन पहले टोरंट गैस कंपनी ने गैस कनेक्शन के लिए खुदाई की थी। लेकिन खुदाई के बाद गड्ढों को न तो भरा गया और न ही सड़क को ठीक किया गया। बारिश के चलते गड्ढे पानी में छिप गए और यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि गैस कंपनी की लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, नगर निगम और जिला प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं।

प्रशासन और कंपनी से जवाबदेही की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो खुदाई के बाद मरम्मत नहीं करातीं। साथ ही यह भी मांग की जा रही है कि शहर भर में जहां-जहां इस तरह की खुदाई हुई है, वहां सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि कोई और हादसा न हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार

यह भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें:दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है

Advertisment
Advertisment