/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/thana-civil-line-2025-09-13-08-57-27.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में एक्सपोर्ट क्वालिटी चेक करने वाली कंपनी टीआईएक्स कॉर्पोरेशन यूएसए के स्वामी नील आशुतोष एग्बेर्ट ने दिल्ली निवासी अमित कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित निर्यातक का आरोप है कि दिल्ली निवासी अमित कुमार ने फोन पर अभद्रता करने के साथ उन्हें धमकियां दीं और बाद में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
आरोपी ने फोन पर अभद्रता की और इसके बाद एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया
थाना सिविल लाइन इलाके के कांठ रोड निवासी नील आशुतोष ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि अमित कुमार निवासी वशिष्ठ पार्क, जनक सिनेमा के पास, नई दिल्ली उनकी कंपनी में नौकरी करना चाहता था। मौका नहीं मिलने पर वह नाराज चल रहा था। 31 अगस्त की शाम अमित ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर एक निर्यातक का संपर्क नंबर मांगा। इंकार करने पर आरोपी ने फोन पर अभद्रता की और इसके बाद एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। आरोप है कि वीडियो में न सिर्फ गालियां दी गईं बल्कि धार्मिक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी भी की गई।
पीड़ित का कहना है कि वीडियो उनके सहयोगी वरुण शर्मा के मोबाइल पर मिला, जिसे वह सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी लगातार उन्हें धमका रहा है और उनकी जान को खतरा है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी अमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले; बजरंग दल के लोगों ने काटा हंगामा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गोकशी के एक गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़; गोली लगने से बदमाश हुआ घायल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना