Advertisment

Moradabad: रेसिप्रेकल टैरिफ बढ़ने से निर्यातक को लगेगा झटका, कारोबार में दिखेगा असर

अमेरिका में ट्रंप की सरकार बनने के बाद से निर्यात जगत को बड़ा झटका लगा है,क्योंकि सरकार टैरिफ(इम्पोर्ट ड्यूटी) बढ़ाने की बात कर रही है,जिससे महानगर के निर्यातकों को उत्पाद पर इम्पोर्ट ड्यूटी अधिक देनी पड़ सकती है।

author-image
Anupam Singh
िह

शोरुम में लगे उत्पादों की जानकारी लेते विदेशी ग्राहक ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

अमेरिका में ट्रंप की सरकार बनने के बाद से निर्यात जगत को बड़ा झटका लगा है,क्योंकि सरकार टैरिफ(इम्पोर्ट ड्यूटी) बढ़ाने की बात कर रही है,जिससे महानगर के निर्यातकों को उत्पाद पर इम्पोर्ट ड्यूटी अधिक देनी पड़ सकती है। इससे करोड़ों के कारोबार पर भी अच्छा-खासा असर दिखेगा। 

यह भी पढ़ें:  Moradabad: वार्ड-47 की बनी नई पहचान, टूटी सड़कें और चोक नालियां

महानगर से 60 प्रतिशत निर्यात केवल अमेरिका में 

भले ही मुरादाबाद के पीतल की चमक निर्यात के कारोबार को विदेशों में अलग पहचना दिलाती हो,मगर टैरिफ लागू होने से इसका रंग फीका पड़ सकता है,क्योंकि अमेरिका की सरकार द्वारा इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की बात कही जा रही है। जिसका सीधा असर निर्यात जगत के लोगों को झेलना पड़ेगा। फिलहाल महानगर से 60 प्रतिशत निर्यात केवल अमेरिका में होता है,जबकि बाकि का निर्यात अन्य देशों में होता है। टैरिफ(इम्पोर्ट ड्यूटी)लागू होने से महानगर की इकोनॉमी पर भी फर्क पड़ेगा। महानगर में छोटी बड़ी सब मिलाकर करीब तीन हजार फैक्ट्रियां है,जिनका हर साल करीब नौ हजार करोड़ से अधिक का कारोबार होता है,जो मुरादाबाद की इकोनॉमी का अहम हिस्सा है। मौजूदा समय में अमेरिका द्वारा छह से दस परसेंट तक की इम्पोर्ट ड्यूटी ली जाती थी,मगर नई टैरिफ नीति मतलब (इम्पोर्ट ड्यूटी) में स्टील व अन्य उत्पादों पर 15 प्रतिशत बढ़ने की संभावनाए है,जिससे विदेशी ग्राहक निर्यातकों को कम आर्डर देंगे। यही वजह है कि कारोबार में 20 प्रतिशत तक फर्क देखने को मिल सकता है।  

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के अफसरों ने आवंटी के साथ कर दिया खेला, निलामी निकली किसी की, दुकान दे दिया किसी और को

Advertisment
हह
नावेद उर रहमान, निर्यातक

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोटर्स एसोसिएश्न के अध्यक्ष नावेद उर रहमान ने बताया कि टैरिफ की दरों में बदलाव होने से निर्यात के कारोबार काफी असर पड़ेगा,क्योंकि विदेशी ग्राहकों को इम्पोर्ट ड्यूटी अधिक देनी पड़ेगी,जिस वजह से हम लोगों को आर्डर कम मिलेंगे और कारोबार पर भी असर दिखेगा।

कि
पुनित आर्य, निर्यात
Advertisment

यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (यस) के महा सचिव पुनित आर्य ने बताया कि महानगर से सबसे अधिक निर्यात अमेरिका में होता है,मगर अमेरिका की सरकार बदलने के बाद नई इम्पोर्ट ड्यूटी लागू की जा सकती है,जिसकी दरें करीब 15 प्रतिशत बढ़ने की संभावा है। इससे निर्यातक के कारोबार पर काफी असर देखने को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें:तेजाब पीने से युवक की मौत, आरोप हिंदू युवक ने गोमांस नहीं खाया तो पिला दिया तेजाब

ििक
अंशुल अग्रवाल, निर्यातक
Advertisment

लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने बताया कि महानगर से करीब 60 प्रतिशत निर्यात अमेरिका होता है। अब टैरिफ की दरें बढ़ने से कारोबार पर असर देखने को मिलेगा। शहर में छोटी-बड़ी सब मिलाकर करीब तीन हजार के लगभग फैक्ट्रियां हैं,जिनका हर साल करीब 8 से 9 हजार करोड़ का कारोबार होता है। 

यह भी पढ़ें: Moradabad : बदलते मौसम में कैसे रखें अपना ख्याल ? करें योगा और व्यायाम

Advertisment
Advertisment