/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/hnbbbb-2025-07-02-15-00-00.jpg)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मुरादाबाद के जिला कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया, लेकिन यह उत्सव गुटबाजी की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी में अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई। सपा सांसद रुचिवीरा और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के समर्थकों के बीच तल्खी देखने को मिली।
कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने की कोशिश की
जैसे ही पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन मंच के पास पहुंचे, वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी शुरू कर दी। "आजम खां के विरोधियों को बाहर करो" के नारे लगाए गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि ये नारे सपा सांसद रुचिवीरा के समर्थकों द्वारा लगाए गए। हालांकि, कुछ वरिष्ठ नेताओं ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन गुटबाजी की इस तस्वीर ने पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा है और हर बड़े मौके पर दोनों गुटों के बीच तनातनी देखने को मिलती है। सपा कार्यकर्ताओं में इस तरह की फूट ने स्थानीय स्तर पर पार्टी की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कार्यक्रम के अंत में केक काटा गया और अखिलेश यादव के दीर्घायु की कामना की गई, लेकिन गुटबाजी की छाया पूरे आयोजन पर हावी रही।
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि