/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/L8GShkj8YGVtBVMfUhwo.jpg)
घायल को कार में शिफ्ट करते लोग।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। छजलैट थानान्तर्गत कांठ रोड पर एक वैन चालक पीतल फैक्ट्री में काम करने वाले मुंशी को टक्कर मारकर भाग गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस दोनों नहीं पहुंची। देवदूत बनकर पहुंचे भाकियू नेता ऋषिपाल सिंह ने घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने वैन का नंबर नोट कर लिया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/zsJJmf686LIobM3R9euZ.jpg)
कुचावली गांव के रहने वाले आलोक पुत्र इंद्रपाल सिंह मुरादाबाद की एक पीतल फैक्ट्री में मुंशी हैं। रोज की तरह वह आज भी बाइक से फैक्ट्री में ड्यूटी करने जा रहे थे। अभी वह घर से थोड़ी दूर पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैन ने मुंशी आलोक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी है, इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े और वैन रौंदते निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। वैन का नंबर उन लोगों ने नोट कर लिया है, जो UP 21 ET 5571 है। इस दौरान लोगों ने पुलिस और एंबुलेस को फोन किया। मगर दोनो ही नहीं पहुंचे। पीछे से आ रहे भाकियू नेता ऋषिपाल सिंह अपनी कार से गंभीर को घायल नजदीकी अस्पताल में भिजवाया। घायल की हालत नाजुक है। उसके हाथ व पैर टूटे हैं।
यह भी पढ़ें: सोनी टीवी पर साईं बाबा में छाएंगी मुरादाबाद की अभिनेत्री हर्षिता मलिक
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली
यह भी पढ़ें:Moradabad: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल