Advertisment

सोनी टीवी पर साईं बाबा में छाएंगी मुरादाबाद की अभिनेत्री हर्षिता मलिक

शहर के लाइनपार क्षेत्र की निवासी अभिनेत्री हर्षिता मलिक अब शिरडी वाले साईं बाबा धारावाहिक में नजर आएंगी। सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में हर्षिता सुवर्णा का रोल निभाते हुए दिखेंगी।

author-image
Anupam Singh
ghh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शहर के लाइनपार क्षेत्र की निवासी अभिनेत्री हर्षिता मलिक अब शिरडी वाले साईं बाबा धारावाहिक में नजर आएंगी। सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में हर्षिता सुवर्णा का रोल निभाते हुए दिखेंगी।

सितारा बुलंदियों पर

यहां हम आपको बता दें कि हर्षिता पहले भी छोटे पर्दे पर कई टीवी शो में अभिनय कर चुकी हैं। अनुपमा,यह है चाहतें, इश्क की दास्तां, नागमणि, नागिन 6 आदि टीवी शो में भी हर्षिता हिस्सा रहीं हैं। परिजनों और शहरवासियों ने हर्षिता को बधाई देते हुए उनके अभिनय को सराहा है।  बहरहाल हर्षिता का काम अभिनय की दुनिया के जादुगरों को बहुत पसंद आता है,क्योंकि वह हर काम को दिल से करती है। इसलिए आज उनका सितारा बुलंदियों पर है। 

Advertisment

saeh

कौन हैं साईं, जानें

महाराष्ट्र के पाथरी (पातरी) गांव में सांईं बाबा का जन्म 28 सितंबर 1835 को हुआ था। कुछ लोग मानते हैं कि उनका जन्म 27 सितंबर 1838 को तत्कालीन आंध्रप्रदेश के पथरी गांव में हुआ था और उनकी मृत्यु 28 सितंबर 1918 को शिर्डी में हुई। खुद को सांई का अवतार मानने वाले सत्य सांई बाबा ने बाबा का जन्म 27 सितंबर 1830 को महाराष्ट्र के पाथरी (पातरी) गांव में बताया है। यह सत्य सांई की बात माने तो सिर्डी में सांई के आगमन के समय उनकी उम्र 23 से 25 के बीच रही होगी। सांई के जन्म स्थान पाथरी (पातरी) पर एक मंदिर बना है। मंदिर के अंदर सांई की आकर्षक मूर्ति रखी हुई है। यह बाबा का निवास स्थान है, जहां पुरानी वस्तुएं जैसे बर्तन, घट्टी और देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी हुई हैं।
Advertisment

यह भी पढ़ें:दलित लड़की से गैंगरेप पर मुरादाबाद की राजनीतिक सियासत गरम

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

यह भी पढ़ें: Moradabad: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती

muradabad moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment