/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/pFQiVZfXc0cLsscAeXou.jpg)
शहर के लाइनपार क्षेत्र की निवासी अभिनेत्री हर्षिता मलिक अब शिरडी वाले साईं बाबा धारावाहिक में नजर आएंगी। सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में हर्षिता सुवर्णा का रोल निभाते हुए दिखेंगी।
सितारा बुलंदियों पर
यहां हम आपको बता दें कि हर्षिता पहले भी छोटे पर्दे पर कई टीवी शो में अभिनय कर चुकी हैं। अनुपमा,यह है चाहतें, इश्क की दास्तां, नागमणि, नागिन 6 आदि टीवी शो में भी हर्षिता हिस्सा रहीं हैं। परिजनों और शहरवासियों ने हर्षिता को बधाई देते हुए उनके अभिनय को सराहा है। बहरहाल हर्षिता का काम अभिनय की दुनिया के जादुगरों को बहुत पसंद आता है,क्योंकि वह हर काम को दिल से करती है। इसलिए आज उनका सितारा बुलंदियों पर है।
कौन हैं साईं, जानें
यह भी पढ़ें:दलित लड़की से गैंगरेप पर मुरादाबाद की राजनीतिक सियासत गरम
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली
यह भी पढ़ें: Moradabad: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें: Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल