/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/ghfgh-2025-11-27-12-08-22.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़े फर्जी अंडा कारोबार का भंडाफोड़ किया है। रामपुर दोराहा बरवाला मझरा स्थित एक अंडा गोदाम पर छापा मारकर 4,53,60 रंगे हुए अंडे और 35,640 सफेद अंडे बरामद किए गए हैं। इन अंडों का अनुमानित मूल्य लगभग 3,89,772 रुपये है ।
सफेद अंडों को आर्टिफिशियल कलर से पॉलिश कर देसी अंडों जैसा बनाया जा रहा था
खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके यादव और प्रजन सिंह की टीम ने गोदाम पर छापा मारा, जहां सफेद अंडों को आर्टिफिशियल कलर से पॉलिश कर देसी अंडों जैसा बनाया जा रहा था। टीम ने गोदाम को सील कर दिया है और गोदाम मालिक अल्लाह खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का कहना है कि ऐसे मिलावटी उत्पाद न केवल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं, बल्कि खुले बाजार में खाद्य धोखाधड़ी को बढ़ावा देते हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़ें: दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अदालत में पेश होने के आदेश
यह भी पढ़ें: अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखो के गहने जेवरात
यह भी पढ़ें: रंगदारी मांगने वाले दो यूट्यूबर गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 50 हजार रुपये
यह भी पढ़ें: मूंढापांडे में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म: दो दोस्तों पर FIR
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)