Advertisment

Moradabad: चलती गाड़ी में कहासुनी के बीच किसान पर हमला, गर्दन पर मारा चाकू

Moradabad: डिडौली कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब औरंगाबाद गांव के पास एक चलती कार में कहासुनी के दौरान युवक ने किसान पर चाकू से हमला कर दिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

घायल युवक Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।डिडौली कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब औरंगाबाद गांव के पास एक चलती कार में कहासुनी के दौरान युवक ने किसान पर चाकू से हमला कर दिया। हमला किसान की गर्दन पर किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी 

जानकारी के अनुसार, किसान और आरोपी युवक किसी काम से कार से जा रहे थे। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया और किसान की गर्दन पर वार कर दिया। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। डिडौली कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।


घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण

यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश

Advertisment
Advertisment