/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/sda-2025-10-13-12-03-47.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव अहलादपुर देवा उर्फ नगला में सोमवार सुबह खेत पर सो रहे किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय वीरपाल पुत्र भारत सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, मृतक वीरपाल के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार वीरपाल बीती रात रोजाना की तरह खेत पर सोने गया था, लेकिन सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए, वीरपाल की मौत की खबर से परिवार और गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत
यह भी पढ़ें: सपा विधायक कमाल अख्तर ने डीएम को लिखा पत्र, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की
यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी पर थिनर डालकर आग लगाई, खुद भी झुलसा: देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत
यह भी पढ़ें: जीआरपी पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा