Advertisment

Moradabad: किसानों का बिजली विभाग पर फूटा गुस्सा, जेई-एसडीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन

Moradabad: भारतीय किसान यूनियन के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रेश्व चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों सिविल लाइन स्थित देहात वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

भारतीय किसान यूनियन Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रेश्व चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को सिविल लाइन स्थित देहात वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने बिलारी विद्युत केंद्र के एसडीओ और जेई पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल स्थानांतरित करने और किसानों से अवैध रूप से वसूले गए पैसे वापस कराने की मांग की।

एसडीओ से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई किसानों के मीटर उतार लेते हैं और दोबारा मीटर नहीं लगाते। इसके बाद बिजली चेकिंग के नाम पर किसानों को चोरी के झूठे आरोप में फंसाकर एफआईआर की धमकी दी जाती है और फिर उनसे सौदेबाजी कर 10,000 रुपये तक की वसूली की जाती है। किसानों ने बताया कि इस संबंध में एसडीओ से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा किसानों को धमकाया गया। धरने के दौरान किसानों ने एसडीओ और जेई के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अधिशासी अभियंता आशीष लाल कार्यालय से बाहर आए और किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने रविवार तक समाधान का आश्वासन दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष रेश्व चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि रविवार तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष मुरादाबाद सत्येंद्र सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष संभल राजपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष जयवीर सिंह, ठाकुर देवेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, सतीश विश्नोई, दिनेश सिंह सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे। किसानों ने एक स्वर में प्रशासन से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि उनकी आवाज अनसुनी की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सिविल लाइंस क्षेत्र में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस को आज मिले 34 DSP परेड  में दी सलामी

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर के. जी.के कॉलेज में किया गया पौधा- रोपण

यह भी पढ़ें: शादी से पहले ही युवती को ले उड़ा प्रेमी, पिता की तहरीर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment