Advertisment

Moradabad: त्रिवेणी चीनी मिल के गन्ना सर्वे का किसानों ने किया विरोध

Moradabad: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा खालसा में त्रिवेणी चीनी मिल द्वारा कराए जा रहे गन्ना सर्वे का किसानों ने विरोध किया है। किसानों का आरोप है कि मिल द्वारा केवल उन्हीं गन्ने की वैरायटी का सर्वे कराया जाये

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

विरोध करते किसान Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा खालसा में त्रिवेणी चीनी मिल द्वारा कराए जा रहे गन्ना सर्वे का किसानों ने विरोध किया है। किसानों का आरोप है कि मिल द्वारा केवल उन्हीं गन्ने की वैरायटी का सर्वे कराया जाये जो मिल द्वारा बुआई निर्धारित की गई हैं, जैसे कि 14201, 15023, 118 और 98014। किसानों का कहना है कि उन्होंने बाहर से लाकर अन्य वैरायटी के गन्ने की बुवाई की है।

किसानो ने किया विरोध 

वहीं किसानों ने कहा अन्य गन्ना का सर्वे किया जाता है। तो समस्त किसानों विरोध प्रदर्शन करेंगे वही किसानों का आरोप है कि मिल द्वारा निर्धारित की गई गन्ने की वैरायटी से उन्हें ज्यादा नुकसान हो रहा है। किसानों ने मांग की है कि मिल द्वारा अपने मिल द्वारा बुआई  गन्ने की वैरायटी का ही सर्वे कराया जाए, न कि केवल अन्य निर्धारित वैरायटी का किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं ।मानी गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान उपेन्द्र  सिह रोहिताश सिह,नवनीत चौहान, प्रतुल कुमार, हरि ओम सिह,सत्यव्रत सिंह,भूरे, धीरज, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:रोडवेज बसों में यात्री कम माल की ढुलाई ज्यादा,बिना टिकट माल होता है इधर से उधर

Advertisment

यह भी पढ़ें:नेताजी का केक कटवाने के लिए, पुलिस ने रोक दी मीटिंग

यह भी पढ़ें:पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के इकलौते बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:डिवाइन हॉस्पिटल में लापरवाही से गई जान, ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजन भड़के

Advertisment
Advertisment