/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/fgrh-2025-09-23-12-03-17.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव सुल्तानपुर खद्दर में नदी पार करते समय किसान का बेटा देवराज (20) अपने तीन पशुओं के साथ नदी में बह गया।
राजस्व निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया
उसकी चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तभी गांव के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया । गोताखोरों ने देवराज को बचा लिया लेकिन उसके पशु नहीं बच सके। तहसील के राजस्व निरीक्षक उदय भान सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृत पशुओं का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया। गोताखोरों ने उसे बचा लिया, लेकिन तीनों पशुओं की नदी में डूबकर मौत हो गई। राजस्व निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया। किसान को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप