Advertisment

Moradabad: द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR

Moradabad: अधिवक्ता चक्रेश लोहिया की तहरीर पर पुलिस ने महासचिव पद के उम्मीदवार रहे राजीव चौधरी समेत पांच नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले में केस दर्ज किया गया है।

author-image
Narendra Singh
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में  दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के परिणाम आने के बाद हुई मारपीट के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने कार्रवाई की है। अधिवक्ता चक्रेश लोहिया की तहरीर पर पुलिस ने महासचिव पद के उम्मीदवार रहे राजीव चौधरी समेत पांच नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले में केस दर्ज किया गया है।

चुनावी रंजिश के चलते हुई थी मारपीट 

केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को साथी अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर विरोध जताया है। इस मामले में बार की ओर से जारी पत्र कहा गया है कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। हालांकि बार अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य किया है।सिविल लाइंस के साईं रेजीडेंसी निवासी चक्रेश लोहिया ने राजीव चौधरी, दुष्यंत चौधरी, अरशद, मोआर्जन, विश्वास गुंबर और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 2025 की रात करीब साढ़े बजे दुष्यंत चौधरी ने उन्हें कॉल कर जिला पंचायत के बाहर बातचीत करने के लिए बुला लिया। आरोप है कि यहां राजीव चौधरी और अन्य लोग कार में सवार होकर आ गए। उन्होंने घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान फायरिंग भी की गई। आरोप है कि उन्हें चुनाव की रंजिश में पीटा गया है,

यह भी पढ़ें:श्रीमद्भागवत साधारण ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह महापुराण है जो जीवन जीने का सच्चा मार्ग दिखाता है; आचार्य जगदीश प्रसाद कोठारी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले; बजरंग दल के लोगों ने काटा हंगामा

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गोकशी के एक गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़; गोली लगने से बदमाश हुआ घायल

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना

Advertisment
Advertisment