/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/gst-2025-11-11-22-45-00.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में जीएसटी (GST) धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग की शिकायत के बाद पुलिस ने मोहम्मद शहजाद नामक व्यक्ति के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है।
दो मोबाइल सिम कार्डों का उपयोग करके कुल 122 फर्जी कंपनियां बनाई गईं
उत्तराखंड के जिला जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नम्बर 11 रहने वाले आरोपी मोहम्मद शहजाद पुत्र मोहम्मद हसींन पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर जीएसटी के तहत पंजीकरण प्राप्त किया।
जांच में पता चला है कि धोखाधड़ी के लिए केवल दो मोबाइल सिम कार्डों का उपयोग करके कुल 122 फर्जी कंपनियां बनाई गईं।
पुलिस शहजाद की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है
शहजाद ने इन कंपनियों के नाम पर बिना किसी वास्तविक माल की खरीद या बिक्री के, फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा किया और उसे आगे विभिन्न फर्मों को पास किया।इस पूरे रैकेट के माध्यम से करीब 200 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का अनुमान है।
मुरादाबाद के उपायुक्त, राज्य कर, खंड-7 की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद शहजाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं 61(2), 318, 338 और 336 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस शहजाद की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: परी रेस्टोरेंट अग्निकांड: वन मंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
यह भी पढ़ें: 11 साल की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, आरोपी ने खुद को बताया रिश्तेदार
यह भी पढ़ें: ईरानी बहू और सास के बीच समझौता,अब एक ही घर में रहेंगीं सास बहू
यह भी पढ़ें: घरेलू सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us