/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/yy80-2025-08-23-20-14-13.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में स्थित सरस्वती बिहार गोविंद नगर मोहल्ले में बिना अनुमति भैंसों की डेरी खोलकर गंदगी फैलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम अधिकारियों ने आरोपियों को चेतावनी और कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन वे नहीं माने।
सीवर लाइन को तोड़कर अवैध रूप से पाइप जोड़ दिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/image-2025-08-23-20-14-58.jpeg)
नगर निगम के सफाई कर्मचारी सोनू ने थाने में तहरीर दी है कि मोहल्ला सरस्वती बिहार निवासी बब्लू ने आबादी क्षेत्र में बिना अनुमति के भैंसों की डेरी खोल रखी है और गोबर व कूड़ा नालियों में बहाता है, जिससे गंदगी फैलती है और बीमारियों का खतरा बना रहता है।
आरोपी ने नगर निगम की सीवर लाइन को तोड़कर अवैध रूप से पाइप जोड़ दिया है, जिससे डेरी की गंदगी सीधे सीवर में बहाई जाती है और लाइनें जाम होकर बंद हो जाती हैं। इससे सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचता है।
पुलिस ने सोनू की तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर निगम के अधिकारियों ने कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन आरोपी ने अभद्रता की और धमकी दी। 29 अप्रैल 2025 को नगर निगम ने आरोपी को नोटिस जारी किया था, जिसे उसने लेने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला