/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/ggggg-2025-07-21-16-39-26.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासपा सांसद इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई सपा नेत्री सुनीता सिंह की शिकायत पर की गई है।
अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनीता सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि भाजपा नेता योगेंद्र सिंह राणा ने एक सार्वजनिक मंच से कैराना की सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। यह टिप्पणी न केवल महिला सांसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली थी, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति गलत संदेश देने वाली भी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सपा कार्यकर्ताओं ने इस बयान की निंदा करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची हुई है। विपक्षी दलों ने भाजपा पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है, वहीं भाजपा की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:शिवभक्ति की आड़ में गुंडागर्दी, सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गई बिजली, मुरादाबाद में चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारी सस्पेंड
यह भी पढ़ें:प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता, युवती ने उसके घर जाकर खाया जहर