/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/8i8i-2025-08-12-07-31-47.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासिविल लाइंस के रामगंगा विहार स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास सोमवार देर रात द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मुरादाबाद ब्रांच में आग लग गई। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। गनीमत रही कि आग रजिस्ट्री ऑफिस और रिकॉर्ड रूम तक नहीं पहुंची, वरना भारी नुकसान हो सकता था।
फायर ब्रिगेड की टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे
देर रात करीब 10:30 बजे पहली मंजिल से धुआं उठता देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना, फायर ब्रिगेड की टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन, एडीएम फाइनेंस, एसपी सिटी और एआईजी स्टांप सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने वहां का डीवीआर कब्जे में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार, अगर आग तेजी से फैलती तो ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस और ऊपरी मंजिल का रिकॉर्ड रूम भी इसकी चपेट में आ सकता था। आसपास के अन्य सरकारी दफ्तरों को भी खतरा था, लेकिन समय रहते हालात काबू में आ गए।
यह भी पढ़ें:रामगंगा में 22 घंटे पेड़ से लटका रहा युवक, मौत के मुंह से लौटकर जीती जिंदगी
यह भी पढ़ें:गंगा नदी के उफान से गुन्नौर के दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में
यह भी पढ़ें:हृदयपुर में गैस लाइन फटने से मचा हड़कंप, सप्लाई रोककर इंजीनियरों ने मौके पर हालात संभाले