/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/hyhytuyty-2025-07-29-12-55-23.jpg)
फायरिंग करता युवक Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता थाना मंझोला क्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर इलाके में मंगलवार सुबह एक जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। फायरिंग की चपेट में आकर 12 वर्षीय मासूम किशोर गोली लगने से घायल हो गया। फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घायल किशोर की जांघ से खून बहता साफ नजर आ रहा है।
दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/hhy-2025-07-29-12-56-43.jpg)
घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 24 फीटा रोड स्थित मोहम्मद राशिद का 12 वर्षीय बेटा फैजान घर लौट रहा था। इसी दौरान मियां कॉलोनी निवासी असलम अपने प्लॉट में सफाई का कार्य करवा रहा था। तभी गांगन वाली मैनाठेर निवासी बाबू तेली अपने तीन-चार साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। इसी फायरिंग में फैजान को गोली जा लगी, जो उसकी जांघ को चीरते हुए निकल गई। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन उसे लहूलुहान हालत में तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष मौके से भाग गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर ली जा रही है, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इलाके में गश्त बढ़ा कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। वहीं, घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस जांच में जुटी आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी बाबू तेली समेत अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: बार चुनाव की जंग आज , मुरादाबाद में 21 पदों पर 76 प्रत्याशी मैदान में
यह भी पढ़ें: अश्लील मैसेज भेजकर युवती को दी तेजाब हमले की धमकी, केस दर्ज
यह भी पढ़ें: डिलारी में टेम्पो और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत, परिवार के चार सदस्य घायल
यह भी पढ़ें: नगर पालिका कर्मचारी की रंजिश में हत्या, मोहल्ले में तनाव