/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/pepar-2025-09-06-14-16-54.jpg)
परीक्षा हॉल से बाहर निकलते समय छात्रों Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता शनिवार को शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान में आयोजित पहली पाली की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। निर्धारित समय पर जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई, गेट पर छात्रों और अभिभावकों की चहल-पहल से वातावरण गुलजार हो गया।
छात्रों ने भी बताया कि कुछ प्रश्न कठिन जरूर रहे, लेकिन अच्छे अंकों की उम्मीद है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/gfhf-2025-09-06-14-40-20.jpg)
परीक्षा हॉल से बाहर निकलते समय छात्रों के चेहरों पर अलग-अलग भाव साफ दिखाई दिए। कई छात्र आत्मविश्वास से भरे नजर आए, तो कुछ ने प्रश्नपत्र को चुनौतीपूर्ण बताया। लखीमपुर खेरी से परीक्षा देने आए छात्र पुष्कर ने कहा कि “पेपर तो अच्छा रहा, लेकिन गणित के सवाल थोड़े कठिन थे।” वहीं छात्र हेमंत कुमार ने कहा कि प्रश्नपत्र बिल्कुल तैयारी के अनुरूप था। अन्य छात्रों ने भी बताया कि कुछ प्रश्न कठिन जरूर रहे, लेकिन अच्छे अंकों की उम्मीद है।
जैसे ही छात्र बाहर निकले, अभिभावकों ने मुस्कुराकर उनका हौसला बढ़ाया।
गेट पर अभिभावक अपने बच्चों का बेसब्री से इंतजार करते दिखे। जैसे ही छात्र बाहर निकले, अभिभावकों ने मुस्कुराकर उनका हौसला बढ़ाया। वहीं छात्र आपस में प्रश्नपत्र की चर्चा करते नजर आए कौन-सा सवाल आसान रहा और कौन-सा कठिन। परीक्षा के दौरान प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। स्टाफ और सुरक्षाकर्मी लगातार निगरानी में जुटे रहे, जिसके चलते परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकी।
परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली।
परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली। उनका कहना था कि वे लंबे समय से तैयारी कर रहे थे और अब मेहनत का परिणाम सामने आने का इंतजार है। कई छात्रों ने प्रश्नपत्र को उम्मीद से आसान बताया, जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया