/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/lalit-edit-2025-07-18-16-04-37.jpg)
Photograph: (Moradabad)
00:00/ 00:00
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता एसडीएम ने चरस की तस्करी के मामले में जेल में बंद निलंबित लेखपाल ललित गौतम को बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले उसे महिला से अश्लील चैट के आरोप में निलंबित किया गया था।
कुंदरकी में लेखपाल दिनेश चाैधरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने की घटना के बाद तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया। बृहस्पतिवार शाम एसडीएम ने चरस की तस्करी में जेल भेजे गए निलंबित लेखपाल ललित गौतम को बर्खास्त कर दिया।
लेखपाल ललित गौतम को बर्खास्त कर दिया गया
लेखपाल ललित गौतम बिलारी तहसील में तैनाती के समय से चर्चाओं में रहा। तहसील के एक गांव की महिला शिकायतकर्ता से व्हाट्सएप पर अश्लील चैट करने के आरोप में एसडीएम ने लेखपाल ललित गौतम को निलंबित कर दिया था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)