Advertisment

Moradabad news: गोकशी और हादसों को रोकने के लिए पांच नई पुलिस चौकियां खुलेंगी

Moradabad news: अभी जिले में 68 पुलिस चौकियां हैं। नए पुलिस चौकियां पुलिस से घटनाएं और हादसे रोकने में मदद मिलेगी। लोगों को सुरक्षित माहौल का एहसास भी होगा

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद जिले में गोकशी और हादसे रोकने के लिए जल्द ही पांच नई पुलिस चौकियां खुलेंगी । इन चौकियों के भवनों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण पूरा होते ही स्टाफ भी तैनात कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिवाली तक इन चौकियों की शुरुआत हो जाएगी।

अब पुलिस अफसरों ने इस गांव में चौकी का निर्माण शुरू कर दिया है

भगतपुर थाना क्षेत्र उत्तराखंड की सीमा और रामपुर जिले की सीमा से सटा है। उत्तराखंड और रामपुर जिले की सीमा को भगतपुर क्षेत्र का गांव वीरपुर गांव हैं। करीब दो साल पहले उत्तराखंड में गोकशी की घटनाएं करने के बाद आरोपी भगतपुर क्षेत्र में आ गए थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में तैनात फैल गया था। अब पुलिस अफसरों ने इस गांव में चौकी का निर्माण शुरू कर दिया है।

दिवाली तक स्टाफ तैनात कर दिया जाएगा

इसके अलावा मैनाठेर थाना क्षेत्र में महमूदपुर माफी, खजरा और संभल रोड पर गागन तिराहे पर नई चौकी खोली जा रही हैं। महमूदपुर माफी और खजरा में भवन तैयार हो गए हैं, जबकि गागन तिराहे पर भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा भगतपुर की बड़ी आबादी वाले पीपलसाना में भी चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। कांवड पथ पर भी पुलिस चौकी के लिए जमीन देखी गई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि भगतपुर, भोजपुर में एक-एक पुलिस चौकी और मैनाठेर में तीन पुलिस चौकी खोली जा रही है। दिवाली तक स्टाफ तैनात कर दिया जाएगा।

अभी जिले में 68 पुलिस चौकियां हैं। नए पुलिस चौकियां पुलिस से घटनाएं और हादसे रोकने में मदद मिलेगी। लोगों को सुरक्षित माहौल का एहसास भी होगा l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंडशिप के जरिए भजन गायक की पत्नी से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन:  आरोपी अजहर ने नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया

यह भी पढ़ें:रेप और धर्म परिवर्तन के आरोपी को उम्रकैद: शादाब अली ने पीड़िता को धर्म बदलने पर मजबूर किया था, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले मुरादाबाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा की तैयारी, 50 उपनिरीक्षकों की जल्द होगी तैनाती

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 18 से 20 अक्टूबर तक लगने वाले आतिशबाजी बाजार की नीलामी 14 अक्टूबर को होगी

Advertisment
Advertisment