/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/fffff-2025-07-22-10-50-23.jpg)
ए.के. शर्मा Photograph: (Moradabad)
ए.के. शर्मा की मौजूदगी में अचानक बिजली कट जाने से कार्यक्रम करीब 10 मिनट तक बाधित रहा। इस लापरवाही पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
अचानक बिजली कट जाने से कार्यक्रम करीब 10 मिनट तक बाधित रहा
घटना के बाद पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल, विद्युत अभियंता प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और अवर अभियंता ललित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इस निलंबन के खिलाफ अब विभागीय संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। अभियंता संघ, जूनियर इंजीनियर्स संगठन और पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की पश्चिमांचल इकाई ने चौधरी चरण सिंह चौक स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कार्य के दौरान अधिकारियों के साथ लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रतिनिधिमंडल मेरठ स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के जोनल कार्यालय पहुंचा और प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि निलंबन वापस नहीं लिया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:शिवभक्ति की आड़ में गुंडागर्दी, सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गई बिजली, मुरादाबाद में चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारी सस्पेंड
यह भी पढ़ें:प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता, युवती ने उसके घर जाकर खाया जहर