/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/XtUzEVEqP4F9YL8R3WBO.jpg)
मैदान में मौजूद खिलाड़ी
मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकरण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस लीग 2024-25 का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:Moradabad: कामनाओं का नियंत्रण ही होली पर्व का है उद्देश्य :अर्द्धमौनी
तीसरा मैच सावित्री बाई फुले बनाम नज़राना गर्ल्स कॉलेज के मध्य खेला गया जो बेहद रोमांचकारी रहा
इसमें नियमानुसार 6 टीमें प्रीतिभाग करेंगी,उक्त प्रीतियोगिता का आज दसवें दिन तीन मैच खेले जाने थे पर मेथोडिस्ट कॉलेज की टीम बिना पूर्व सूचना के नहीं पोंह्ची उस कारण दो ही मैच खेले जा सके। पहला मैच आशीष बालविद्या मंदिर बनाम नज़राना गर्ल्स कॉलेज के मध्य खेला गया, जिसमे खेल के पहले माध्यन्तर गोल रहित रहा, आज भी दिनों टीमों के खिलाडी पुरे उत्साह से खेल रहे थे, नज़राना गर्ल्स की खिलाडियों ने बहुत कोशिश की आशीष बालविद्या के गोल में बॉल डालने की । पर आशीष बालविद्या की गोलकीपर काजल ने सभी हमले नाकाम कर दिए। इस तरह ये मैच 0-0 से ड्रा रहा। आजका दूसरा मैच मेथोडिस्ट बनाम नज़राना गर्ल्स कॉलेज की मध्य होना था पर मेथोडिस्ट की टीम के ना आने के कारण नियमानुसार नज़राना गर्ल्स को वाकओवर दिया गया। तीसरा मैच सावित्री बाई फुले बनाम नज़राना गर्ल्स कॉलेज के मध्य खेला गया जो बेहद रोमांचकारी रहा। इस तरह सावित्री बाई फुले ने ये मैच 1-0 से जीता।
यह भी पढ़े:Moradabad: आढ़ती व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने
यह अतिथि भी मौजूद आदि उपस्तिथ रहे ।
निर्णायक मण्डल में माधुरी देवी,मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज़ रहे, इस अवसर पर MPS के प्रिंसिपल श्री मोहम्मद शकील, मॉडर्न पब्लिक के HOD श्री सुशील सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उस्मान खान,सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा आदि उपस्तिथ रहे ¡
यह भी पढ़े: MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !