/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/sdeegr-2025-09-13-10-29-28.png)
अमरेन्द्र शर्मा (पीड़ित ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में फर्जी डिग्री और फर्जी मान्यता पत्र के सहारे छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। हरदोई निवासी अमरेन्द्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,
बीएमएस कोर्स में भी एक छात्र से छह लाख रुपये लेकर फर्जी मार्कशीट थमा दी गई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/sferrg-2025-09-13-10-30-09.png)
पीड़ित अमरेन्द्र शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने अटल बिहारी पैरामेडिकल हेल्थ साइंस से कुसुमा देवी नर्सिंग इंस्टीट्यूट की मान्यता ली थी,इस दौरान संस्था के डायरेक्टर चंद्रमोहन सक्सेना पुत्र भगवती प्रसाद सक्सेना निवासी कटघर मुरादाबाद ने उनसे सात लाख रुपये की भारी रकम ली। इसके बाद संस्था में करीब 41 छात्रों का दाखिला कराया गया और प्रति छात्र मोटी फीस वसूली गई,शिकायतकर्ता के अनुसार, छात्रों को जो मार्कशीट दी गईं, वे सभी फर्जी पाई गईं। एनएम कोर्स के 25 छात्रों से 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष की फीस ली गई, जबकि डी-फार्मा के आठ छात्रों से 1.50 लाख रुपये प्रति छात्र वसूला गया,यहां तक कि बीएमएस कोर्स में भी एक छात्र से छह लाख रुपये लेकर फर्जी मार्कशीट थमा दी गई।पीड़ित का आरोप है कि बार-बार पैसे की मांग करने पर आरोपी चंद्रमोहन सक्सेना और संजय गोस्वामी ने केवल पांच लाख रुपये लौटाए,शेष रकम लौटाने की बजाय आरोपियों ने गाली-गलौच कर धमकाते हुए उन्हें दफ्तर से भगा दिया,इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह को सौंपी गई है।
एसपी सिटी ने दिए जाँच करने के आदेश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/dgdrgh-2025-09-13-10-30-53.png)
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l इस मामले पर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से यह एक संगठित ठगी का मामला प्रतीत हो रहा है,इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है,कई पीड़ित छात्र और अभिभावक अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं,पुलिस टीम संभावित अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है ताकि पूरे रैकेट की परतें खोली जा सकें।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले; बजरंग दल के लोगों ने काटा हंगामा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गोकशी के एक गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़; गोली लगने से बदमाश हुआ घायल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना