/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/9o9o9o-2025-07-25-14-54-51.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यापारी के घर चोरी की नीयत से पहुंचे पूर्व नौकर-नौकरानी को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। शोर सुनकर जुटी भीड़ ने दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कुछ समय पहले काम से निकाल दिया गया था
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले एक बड़े कारोबारी के यहां पहले यह महिला नौकरानी के तौर पर काम कर चुकी थी। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उसे काम से निकाल दिया गया था। देर रात वह अपने एक पुरुष साथी के साथ चोरी की नीयत से कारोबारी के घर पहुंची। मौका पाकर दोनों घर में घुसने ही वाले थे कि तभी किसी परिजन की नजर उन पर पड़ गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और दोनों को पकड़ लिया। पहले लोगों ने पूछताछ की और जब पूरा मामला समझ में आया तो दोनों की जमकर धुनाई कर दी गई। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में यह बात सामने आई है कि महिला पहले भी चोरी की कुछ घटनाओं में शामिल रही है। फिलहाल दोनों आरोपितों के खिलाफ चोरी के प्रयास, आपराधिक षड्यंत्र समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस गिरोह के और भी सदस्य तो नहीं हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घर में काम करने वालों की सत्यापन प्रक्रिया जरूर कराएं और काम छोड़ने के बाद भी सतर्कता बरतें।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक
यह भी पढ़ें:दो अज्ञात व्यक्ति ने बूंदी करोबारी के साथ की मारपीट, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें:हरियाली तीज की तैयारी बाजारों में चूड़ियों-साड़ियों की रौनक, महिलाओं की भीड़
यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन और अधिकारियो के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता