Advertisment

Moradabad Crime News: मेयर प्रत्याशी ने दो पत्रकारों समेत तीन पर लिखवाया रंगदारी का मुकदमा

हमें 150000/- एक लाख पचास हजार रूपये और दे दो। तब तुम्हारी अच्छी न्यूज चला देंगें। इस पर मेरे भाई हाजी फरहान कुरैशी ने अपनी बर्फ फैक्ट्री पर परवेज अंसारी और मनोज को 5000/- पांच हजार रूपये नकद एवं 1000/-एक हजार रूपये दो बाइको के पेट्रोल के लिए दिये।

author-image
Anupam Singh
अअइइ

पूर्व मेयर प्रत्याशी और आरोपी पत्रकार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।कटघर थाना क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस के पूर्व मेयर प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने तीन लोगों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है। तीन लोगों में दो पत्रकार भी शामिल हैं। एसएसपी के आदेश पर कटघर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

रिजवान कुरैशी ने एसएसपी को बताया कि वह कटघर थाना क्षेत्र के भूड़े के चौराहे के निवासी हैं। पिछले मेयर के चुनाव में रिजवान कुरैशी को कांग्रेस पार्टी ने मुरादाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें रिजवान कुरैशी को 118000 वोट प्राप्त हुये थे।लगभग 3200 वोटों के अन्तर से पराजित होकर द्वितीय स्थान पर रहा था। समाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुये कुछ लोग मेरे विरुद्ध साजिश करते रहते हैं। जिसमें राजवीर गुप्ता पुत्र भीकम्बर गुप्ता भी समय समय पर मेरे खिलाफ झूठी शिकायते करते रहता है। जिसको लेकर उसे कई बार समझाने की कोशिश की।

ब्लैकमेल करने का आरोप

लेकिन राजवीर गुप्ता ने अपने साथी परवेज अंसारी पुत्र इकबाल मिस्त्री निवासी मौहल्ला डहरिया व उसके सहयोगी मनोज को मेरे पास भेजा,और राजवीर गुप्ता द्वारा की गई शिकायतों को निपटाने का प्रयास किया। ये लोग मुझे ब्लेकमेल करते रहते हैं, और कहते है कि अगर आप हमें वक्त पर पैसा नहीं दोंगें तो हम मिलकर तुम्हारी छवि खराब कर देंगें। इसके बाद राजवीर ने अपने साथियों से एक झूठी न्यूज  परवेज अंसारी एवं मनोज द्वारा  अपने पोर्टल न्यूज चैनल पर चलवायी थी। जिसमें इन दोनों द्वारा मुझ पर घिनौने इल्जाम लगाते हुये छवि धूमिल करने का प्रयास किया। इसके बाद मैने  परवेज अंसारी से बात की तो परवेज अंसारी ने कहा कि हम तुमको ऐसे ही बदनाम करते रहेंगें और भविष्य में कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाओगे। 

इस पर तीनों ने मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा तुम हमें 150000/- एक लाख पचास हजार रूपये और दे दो। तब तुम्हारी अच्छी न्यूज चला देंगें। इस पर मेरे भाई हाजी फरहान कुरैशी ने अपनी बर्फ फैक्ट्री पर परवेज अंसारी और मनोज को 5000/- पांच हजार रूपये नकद एवं 1000/-एक हजार रूपये दो बाइको के पेट्रोल के लिए दिये। साथ ही बाकी रकम का जल्दी इंतजाम करने को कहा था। मेरे पास इन दोनों को दिए गए पैसे देने की वीडियों क्लिप भी मौजूद है। 

Advertisment

वहीं मामले पर प्रभारी निरीक्षक कटघर संजय कुमार ने बताया कि एसएसपी कार्यालय से एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच कराई जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment