/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/gfg-2025-09-24-10-22-37.png)
पुलिस से बात करते पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी को पुलिस ने उनके समर्थकों के साथ नजरबंद कर दिया। वह बिजनौर में तेंदुए के हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया था।
पुलिस ने पूर्व विधायक को बिजनौर जाने से रोक दिया और कोई कारण नहीं बताया
पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी का कहना है कि सरकार नहीं चाहती कि जनता की असली आवाज सामने आए। नेता और संगठन जनता के दर्द को बांटना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन लोकतंत्र का गला घोट रहा है। पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके समर्थकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। पुलिस ने पूर्व विधायक को बिजनौर जाने से रोक दिया और कोई कारण नहीं बताया। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के बाद भी वे पीड़ित जनता के साथ खड़े रहेंगे।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद कुरैशी ने बताया कि पूर्व विधायक के समर्थकों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। कांग्रेस पार्टी सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करती है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहने का वादा करती है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
ह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न, एनएच अधिकारियों को दिए गए निर्देश l
यह भी पढ़ें: रालोद ने पंचायत चुनाव लड़ने का लिया फैसला, अकेले उतरेगी मैदान में l