/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/03e66AiyYqG8bMF1INna.jpg)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीली कोठी के पास छात्रों के हमले में हरथला निवासी 9वीं कक्षा का छात्र अर्श घायल हो गया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला नया गांव निवासी मोहम्मद राशिद राजमित्री का काम करता है। उनका 14 वर्षीय बेटा अर्थ महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में 9वीं कक्षा का छात्र है। पुलिस को दी गई तहरीर में राशिद ने बताया कि 22 जुलाई को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर लौट रहा था।
डॉक्टरों ने हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया
राशिद के अनुसार उसी कॉलेज में पढ़ने वाला उनके मोहल्ले का ही कुणाल, शोभित, नयागांव निवासी शोभित, हरथला रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला अफ्फान और मयंक अर्श से रंजिश रखते थे। आरोपियों के परिजनों से शिकायत की थी, लेकिन उनमें सुधार नहीं हुआ। आरोप लगाया कि 22 जुलाई को जब अर्थ स्कूल से घर लौट रहा था तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। ईंट से हमला किया, जिससे अर्थ की बाईं के आंख के नीचे गंभीर चोट आ गई। उसे लहुलूहान हालत में जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अब उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आध्धार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक
यह भी पढ़ें:दो अज्ञात व्यक्ति ने बूंदी करोबारी के साथ की मारपीट, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें:हरियाली तीज की तैयारी बाजारों में चूड़ियों-साड़ियों की रौनक, महिलाओं की भीड़
यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन और अधिकारियो के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)