/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/sdfg-2025-10-27-17-43-25.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद की सदर थाना कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ हुई ठगी की वारदात का खुलासा करते हुए अंतर्जनपदीय ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 50 हजार 500 रुपये नकद, दो जोड़ी नकली पीली धातु की अंगूठियां, दो जोड़ी नकली पीली धातु की चूड़ियाँ और एक नकली चैन बरामद की है।
घटना के बाद सादर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी
गिरफ्तार आरोपी पति-पत्नी सहित चार लोग हैं, जो उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग जिलों में सक्रिय ठग गिरोह का हिस्सा बताए जा रहे हैं। इनमें मोहन उम्र करीब 34 वर्ष पुत्र शिवलाल, निवासी खुफिया नगर, टंकी झुग्गी, राजौरी गार्डन, दिल्ली, मीना उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी मोहन, अमित 19 साल पुत्र रामलखन सोनकर, निवासी सोलीकी, जनपद रायबरेली और आदित्य उम्र लगभग 28 साल पुत्र अमित, निवासी खुफिया नगर, राजौरी गार्डन, दिल्ली शामिल हैं।
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मुख्य आरोपी मीना और उसका पति मोहन पहले बाजार या धार्मिक स्थलों के आसपास महिलाओं से दोस्ती करते, फिर बातचीत के दौरान उनकी असली ज्वेलरी बदलकर नकली जेवर थमा देते। पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि अब तक उन्होंने देहरादून, वाराणसी, रायबरेली और दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दिया है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने ठग गिरोह की तलाश में टीम गठित की थी। सीओ कोतवाली नगर के नेतृत्व में एसओ कोतवाली नगर सुभाष यादव और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है l
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, चार वाहन आपस में टकराये
यह भी पढ़ें: विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक; मौके पर मौत
यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बिलारी में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग;15 लाख का सामान जलकर राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us