/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/dg-2025-10-26-21-06-32.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी । एक तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो आगे चल रही रोडवेज बस में जा घुसी और रोडवेज बस आगे चल रही स्विफ्ट डिजायर में घुस गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद बस ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया
रोडवेज बस में सवार यात्री ने बताया कि पहले रोडवेज बस के पहिए में पंचर हुआ था, उसके बाद बस के ब्रेक फेल हो गये थे l जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गयी थी और आगे चल रही स्कार्पियो में जा घुसी l हादसे के बाद बस ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया l बताया जा रहा कि रोडवेज बस में करीब 50 यात्री मौजूद थे, टक्कर लगने के बाद बस और कारों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का उपचार चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने में पुलिस जुटी रही। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए चारों वाहनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
यह भी पढ़ें: ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला; पिता की मौके पर मौत, पुत्र घायल
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
यह भी पढ़ें: खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में चले लाठी -डंडे; आधा दर्जन लोग घायल
यह भी पढ़ें: चड्ढा फैमिली के खिलाफ वारंट जारी; 1.91 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us