/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/ggf-2025-10-26-16-42-53.png)
घटना स्थल पर जुटी भीड़ Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक में ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ूवाला निवासी कलुआ उम्र 40 वर्ष पुत्र चोखे सिंह गांव के पास ही खेतों में टहल रहा था तभी वह रमेश शर्मा के खेत में टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर के समय हुई दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन काफी जर्जर हालत में है।
कई बार विद्युत लाइन टूटने से उसकी चपेट में आकर कई पशुओं की भी मृत्यु हो चुकी है
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी इस लाइन को नहीं बदल रहे हैं। इससे पहले भी कई बार विद्युत लाइन टूटने से उसकी चपेट में आकर कई पशुओं की भी मृत्यु हो चुकी है। सूचना पर तहसीलदार प्रवीण कुमार और प्रभारी निरीक्षक संजय पांचल ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें: ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला; पिता की मौके पर मौत, पुत्र घायल
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
यह भी पढ़ें: खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में चले लाठी -डंडे; आधा दर्जन लोग घायल
यह भी पढ़ें: चड्ढा फैमिली के खिलाफ वारंट जारी; 1.91 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us