/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/rtrtyy99-2025-08-01-12-06-58.jpg)
बिजनौर बैराज तिगरी गंगा घाटी Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताबिजनौर बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने का असर अब तिगरी गंगा घाटी में दिखने लगा है। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 199.95 सेमी तक पहुंच गया, जिससे खादर क्षेत्र के गांवों में पानी घुसने लगा है। हालात ऐसे बन रहे हैं कि बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
प्रशासन की ओर से कोई अलर्ट या राहत कार्य शुरू नहीं हुआ
तिगरी और आसपास के गांवों में खेत जलमग्न हो गए हैं। किसानों के अनुसार धान, सब्जी और दूसरी फसलों में नुकसान की आशंका है। कई जगह नर्सरी पूरी तरह बह गई है। गांव नंगला, सिमलास, बागुवाला और मंगूपुर के किसानों ने बताया कि नदी के पानी ने खेतों की मेंड़ें तोड़ दी हैं और अब रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से कोई अलर्ट या राहत कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांवों में नावों और राहत शिविरों की व्यवस्था की जाए, ताकि स्थिति और बिगड़ने पर जान-माल का नुकसान न हो।
जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर बढ़ जरूर रहा है, लेकिन खतरे की रेखा से थोड़ा नीचे है। हालांकि नजर बनाए रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण बोले पहले ही सूचना दी होती तो बच जाते खेत
किसानों ने आरोप लगाया है कि अगर समय रहते जानकारी दी जाती तो वे फसलें काटकर सुरक्षित कर लेते। अब अचानक पानी आने से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार
यह भी पढ़ें: घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है