/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/jmjmrrr-2025-06-27-11-15-30.jpg)
कुख्यात गैंगस्टर ललित कौशिक Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।यूपी के कुख्यात गैंगस्टर और मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक को मुरादाबाद की विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। मामला एक नाबालिग से दुष्कर्म से जुड़ा है जिसमें ललित आरोपी है। यह वही केस है, जिसकी पीड़िता पर महज 12 दिन पहले दिनदहाड़े फायरिंग हुई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
ललित कौशिक का नाम अपराध की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/image-2025-06-27-11-16-06.jpeg)
फायरिंग की घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया था। बाइक सवार हमलावरों ने पीड़िता को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। इस हमले में एक ऑटो चालक और दो राहगीर भी घायल हुए थे। अब जब ललित को कोर्ट में पेश किया गया, तो सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखी। ललित कौशिक का नाम मुरादाबाद की अपराध की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। दीनदयाल नगर कॉलोनी का रहने वाला ललित सिविल लाइंस थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। उस पर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी व्यापारी कुशांक गुप्ता और भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या जैसे हाई प्रोफाइल मामलों समेत करीब 30 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह फिलहाल बलरामपुर जेल में बंद है।
पीड़िता पर हुए हमले के पीछे भी ललित के गुर्गों की भूमिका मानी जा रही है। हालांकि पुलिस अभी इस पर खुलकर कुछ कहने से बच रही है। घटना के 12 दिन बाद भी हमलावर पकड़ से बाहर हैं जो कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस पूरे मामले को लेकर आमजन में गुस्सा है। सवाल उठ रहे हैं कि जेल में बंद गैंगस्टर की ताकत इतनी मजबूत कैसे है कि वह बाहर अपने विरोधियों पर हमला करवा सकता है? अब निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं क्या फायरिंग के असली मास्टरमाइंड को भी बेनकाब किया जाएगा?
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश