/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/RwDWFVX35rVubqFa01s1.jpg)
वार्ड में लगे कूड़े के ढ़ेर।
स्मार्ट सिटी में आने के बाद भी मुरादाबाद के वार्ड-68 अपनी बदहाली की दास्तां खुद-ब-खुद बयां कर रहा है। यहां के मोहल्ले में लोगों को गंदगी और गंदे पाने के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है।
वार्ड में गंदा पानी बना लोगों के लिए आफत
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड-68 में जाकर लोगों की समस्याओं को जाना,तो हर दो कदम पर गंदगी पसरी हुई थी और लोगों को टूटी सड़कों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही पाइन फट जाने से लोगों के घरों में गंदा पानी जा रहा है,जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां की संकरी गलियों में बाजा बजाती नालियां और गंदगी आम हो गई है।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/7770N3huX9Zo0mNfoz7N.jpg)
क्षेत्र में लगा गंदगी का अंबार
दरअसल वार्ड-68 सदर कोतवाली के सामने सराय शेख महमूद वाली गली में जगह-जगह कूंड़े के ढेर लगे हुए है। यहां घरों के आगे की सफाई भी नियमित रुप से नहीं होती है। जबकि नगर निगम के पास का वार्ड है,उसके बाद भी स्थानीय लोगों को समस्याओं के बीच जीने को मजबूर हैं। वहीं लाल मस्जिद रोड पर हर कदम गंदगी का अंबार लगा है। इतना ही नहीं यहां गलियों में नालियों में गंदगी पसरी रहती है,मगर जिम्मेदार कोई भी सुध नहीं लेते है और ना ही हफ्ते-हफ्ते तक सफाई कर्मी आते है। वहीं नीम की पीआऊ से लाल मस्जिद वाली गली में ही समर सेवल खराब पड़ा है। इसके साथ ही पाइप फट जाने से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है,जिस वजह से लोगों में बिमारियां उतन्न होने का डर बना हुआ। उधर बहसो वाली गली में स्ट्रीट लाइन खराब पड़ी है।
यह भी पढ़ें:राज्य अध्यापक पुरस्कार से शिक्षकों ने बनाई दूरी तो परेशान हुए उप शिक्षा निदेशक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/kPknhbQgAGy3XhzBSeGz.jpg)
स्थानीय निवासी सबा खान का कहना है कि हमारे घरों के आगे कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। यहां नियमित रुप से साफ-सफाई नहीं होती है,जिस वजह से हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है।हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान जिम्मेदारों को करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/CXk96WeZx2ceamP0o4ag.jpg)
दुकानदार मोहसिन का कहना है कि हम लोगों को गंदगी के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है, क्योंकि नियमित रुप से क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं होती है। फिलहाल जिम्मेदारों को हमारी समस्या का समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/9DdRoxMOkmJihlEhrNGS.jpeg)
स्थानीय निवासी अली हुसैन का कहना है कि हमारे यहां सफाई कर्मी नहीं आते है,जिस वजह से सड़क पर कूडे के ढ़ेर लगे रहते हैं। पार्षद को कई बार अपनी समस्या के बारे में बताया, मगर अभी तक कोई है समाधान नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/Dg8pls2DRIhO01CbRdKk.jpg)
स्थानीय निवासी नाजीम का कहना है कि गली में जगह-जगह गंदगी पसरी रहती है। यहां बहसो वाली गली में तो स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से गली में अंधेरा रहता है। इसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/jlEJME0tS5eSYqBxSXb9.jpg)
स्थानीय निवासी महफूज अली का कहना है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में समर सेवल खराब पड़ा है,जिस वजह से हम लोगों को पानी की समस्या हो रही है। उसके बाद भी जिम्मेदार का कोई ध्यान नहीं है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/Zcw5HbyYm5FtfCuYZ0Fc.jpg)
स्थानीय निवासी अजीम का कहना है कि हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है। क्षेत्र में नियमित रुप से सफाई करने के लिए सफाईकर्मी भी नहीं आते है। कई बार जिम्मेदारों को समस्या के बारे में बताया,मगर कोई हल नहीं निकला।
स्थानीय पार्षद नदीम अंसारी को कई बार संंपर्क साधने की कोशिश की मगर फोन बंद आता रहा, अगर स्थानीय पार्षद का फोन बंद आता है तो लोगों की समस्या का समाधान कैसे करते होंगे इसी से लगाया जा सकता है। यही वजह है कि लोग समस्याओं के बीच जिने को मजबूर हैा
यह भी पढ़ें:छजलैट ब्लॉक में सड़क बनाये बगैर जेई और वीडीओ ने साढ़े तीन लाख हड़पे, रिपोर्ट डीएम को