/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/rtryt-2025-09-07-12-06-47.png)
आग में जला सामान Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव हरियाना में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर बदलते वक्त अचानक आग भड़क उठी। हादसे में एक महिला झुलस गई और घर का काफी सामान राख हो गया।
सिलेंडर बदलते समय गैस लीकेज होने से हुआ हादसा
ग्रामीणों के मुताबिक, हरियाना गांव निवासी रामवीर की पत्नी पूजा शनिवार दोपहर रसोई में खाना बना रही थीं। तभी पहला सिलेंडर खत्म हो गया। उन्होंने दूसरा सिलेंडर लगाया, लेकिन जोड़ ढीला होने के कारण गैस लीक हो गई। पूजा ने जैसे ही चूल्हे पर आग जलाई, अचानक जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर में आग लग गई।
आग बुझाने के प्रयास में ग्रामीणों को करीब आधा घंटा लग गया
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते रसोई की दीवारें, बर्तन और लकड़ी का सामान लपटों में घिर गया। धुआं उठते ही घर के बाहर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच पूजा के हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया। वह चीखने लगीं। लोगों ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। आग बुझाने के प्रयास में ग्रामीणों को करीब आधा घंटा लग गया। तब तक घर का काफी सामान जल चुका था। गनीमत रही कि आग दूसरे सिलेंडर तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा धमाका हो सकता था और पूरे मकान को नुकसान पहुंचता।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सभी ने मिलकर आग पर काबू नहीं पाया होता तो पूरा घर और आसपास की झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले; MDA पर भी सवाल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध