/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/bbb-2025-09-23-11-02-40.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मुस्लिम महाविद्यालय में आज दिनांक 22/08/2025 को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता का संचालन डॉ. मौ. फहीम ने किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/nnn-2025-09-23-11-06-03.jpg)
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.ए. आज़मी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में सीखने की जिज्ञासा और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, इतिहास, विज्ञान और खेल से जुड़े प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. मौ. फहीम ने किया।
महाविद्यालय के कई शिक्षक भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे l
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उमर अब्बास एडवोकेट, राहिला अंसारी, हसीब अली समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महाविद्यालय के कई शिक्षक भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. रुबी सुल्ताना, डॉ. असद अली खां, डॉ. शाहजाद अजीज, डॉ. राबाब अंजुम, डॉ. निकिता, डॉ. सुनैना, डॉ. मौ. जुबेर और डॉ. सरवत आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप