Advertisment

Moradabad News: जाम से मुक्ति के लिए 65 प्राइवेट पार्किंग चिह्नित; नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम

Moradabad News: नगर निगम ने ऐसे ही क्षेत्रों में पहले से संचालित पार्किंग स्थलों का सर्वे कराया है। इन जगहों पर अगर संचालक पंजीकरण करवाते हैं तो निगम उन्हें वैध लाइसेंस देगा और मोबाइल एप से जोड़ेगा

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद की सड़कों पर बढ़ते जाम से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब निजी पार्किंगों का संचालन लाइसेंस प्रणाली के तहत किया जाएगा। निगम ने शहर में ऐसी 65 जगहों की पहचान की है जहां फिलहाल प्राइवेट पार्किंग मनमाने तरीके से चलाई जा रही है। इन सभी संचालकों को अब निगम में पंजीकरण कराना होगा।

पार्किंग की अव्यवस्था जाम की बड़ी वजह बन चुकी है

नियमों के अनुसार केवल वही संचालक लाइसेंस प्राप्त करेंगे जो निगम की तय शर्तों और शुल्क का पालन करेंगे। शहर में फिलहाल कई इलाकों में पार्किंग की अव्यवस्था जाम की बड़ी वजह बन चुकी है। खासकर ईदगाह रोड, बुध बाजार, स्टेशन रोड, दिल्ली रोड व कांठ रोड जैसे क्षेत्रों में गाड़ियां सड़कों पर खड़ी कर दी जाती हैं जिससे ट्रैफिक रुक जाता है।

नगर निगम ने ऐसे ही क्षेत्रों में पहले से संचालित पार्किंग स्थलों का सर्वे कराया है। इन जगहों पर अगर संचालक पंजीकरण करवाते हैं तो निगम उन्हें वैध लाइसेंस देगा और मोबाइल एप से जोड़ेगा। इससे लोग अपने नजदीकी इलाके में खाली पार्किंग की जानकारी देख सकेंगे और वहां गाड़ी पार्क कर सकेंगे l 

यह भी पढ़ें: ठण्ड बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ा; ओपीडी में लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment

यह भी पढ़ें: मां-बेटे की हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास; 50 - 50 हजार रूपये का लगाया जुर्माना

यह भी पढ़ें: गोकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा जेल

यह भी पढ़ें: बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाया ब्याज पर 100% माफी और मूल धनराशि पर 25% तक छूट

Advertisment
Advertisment