/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/hn88-2025-08-19-14-22-40.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के एक गांव पर एक युवती लापता हो गई। युवती के पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक और उसके परिवार पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
बेटी को पड़ोसी परिवार के लोग अपने साथ ले गए
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, वह अपने परिवार के साथ 15 अगस्त की शाम धार्मिक यात्रा पर राजस्थान गए थे। इसी दौरान घर पर मौजूद उनकी 22 वर्षीय बेटी को पड़ोसी परिवार के लोग अपने साथ ले गए। परिजनों का आरोप है कि बेटी अपने साथ लगभग एक लाख 22 हजार रुपये नकदी और दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई है।
पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम युवती की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
परिजनों ने बताया कि जब उन्हें बेटे से सूचना मिली तो वह यात्रा से लौटकर बेटी की तलाश करने लगे। इस दौरान उन्हें जानकारी हुई कि पड़ोसी युवक और उसके परिजन युवती को अपने साथ ले गए हैं और फिलहाल फरार हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार