/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/OLlZf7EB0KttnnSiKMVq.jpg)
कटघर में कोचिंग से घर लौट रही एक छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर उसके कपड़े भी फाड़ डाले। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता कटघर थाने गई। पुलिस से शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार की। मगर पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह उसे लौटा दिया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सरेराह बीएसएसी की छात्रा का अपहरण
मजबूरन पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। कप्तान ने सीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला 17 फरवरी का है। पीड़िता कटघर इलाके की रहने वाली है। दोपहर बारह बजे पीड़िता कोचिंग से घर लौट रही थी। इसी बीच दो सगे भाइयों समेत चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। शुरुआत में वह आरोपियों की हरकत को बर्दाश्त करती रही। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके कपड़े तक फाड़ डाले। 18 फरवरी को कटघर में लिखित शिकायत की,मगर कटघर पुलिस ने पीड़िता को टरका दिया।
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि 26 को, भक्त चले कावंड़ लेने हरिद्वार
यह भी पढ़ें:गोमांस नहीं खाने पर तेजाब पीने के आरोपों की जांच करेंगे सीओ
यह भी पढ़ें:रेलवे क्राउड को संभालने में विफल, 10 हजार टिकट बिके और यात्रा कर रहे हैं 22 हजार