Advertisment

GOOD MORNING MORADABAD: जानते हैं आज अपने मुरादाबाद में क्या खास होने वाला है ?

यहां हर व्यक्ति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कारोबार से जुड़ा है। वहीं खेती-किसानी के लिए भी यह जिला प्रसिद्ध है और तो और, मुरादाबादी दाल के क्या कहने ? तो आईये हम जानते हैं आज अपने मुरादाबाद जिले में क्या-क्या होने वाला है? 

author-image
Anupam Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

यूपी के पश्चिमी क्षेत्र की आर्थिक राजधानी के तौर पर प्रसिद्ध मुरादाबाद को पीतलनगरी के रूप में जाना जाता है। आधुनिक कारीगरों द्वारा बनाए गए आकर्षक और कलात्मक पीतल के बर्तन संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया जैसे देशों को निर्यात किए जाते हैं। यहां हर व्यक्ति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कारोबार से जुड़ा है। वहीं खेती-किसानी के लिए भी यह जिला प्रसिद्ध है और तो और, मुरादाबादी दाल के क्या कहने ? तो आईये हम जानते हैं आज अपने मुरादाबाद जिले में क्या-क्या होने वाला है? 

= दिल्ली रोड पर अंडर-17 महिला फुटबाल लीग एमपीएस में सुबह 10 बजे से।

= दिल्ली रोड पर टिमिट में दो दिवसीय स्पोर्ट्स लीग का समापन सुबह 11 बजे से।

यह भी पढ़ें:दरोगा के बेटे को पकड़ने में नाकाम मुरादाबाद की पुलिस, लड़कियों पर कार चढ़ाने का मामला

= आंबेडकर पार्क में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की बैठक दोपहर 12 बजे से।

Advertisment

= बुध बाजार में पंजाबी समाज की बैठक होटल ग्रांड साईं में दोपहर 12 बजे से।

यह भी पढ़ें: Moradabad: शहर की सरकार पर भारी पड़े विधायक

= कलक्ट्रेट में मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल्स की ओर से डीएम को ज्ञापन सुबह 11 बजे से।

= लालबाग में गोकुलदास कॉलेज का एनएसएस शिविर नई बस्ती में दोपहर 12 बजे से।

यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड सात में कब होगा विकास, इंतजार कर रही जनता

= मंडी बांस में माथुर वैश्य धर्मशाला में बालाजी दरबार शाम 6 बजे से।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों को कार ने कुचला, कई घायल

= मंडी बांस में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर कार्यक्रम सुबह 10 बजे से।

= हरथला में अमन कमेटी की ओर से शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत शाम 5 बजे से।

Advertisment
Advertisment