Advertisment

GOOD MORNING MORADABAD: तो जानें, मुरादाबादियों के लिए क्या है आज खास

यहां हर व्यक्ति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कारोबार से जुड़ा है। वहीं खेती-किसानी के लिए भी यह जिला प्रसिद्ध है और तो और, मुरादाबादी दाल के क्या कहने ? तो आईये हम जानते हैं आज अपने मुरादाबाद जिले में क्या-क्या होने वाला है?  

author-image
Anupam Singh
किही
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

यूपी के पश्चिमी क्षेत्र की आर्थिक राजधानी के तौर पर प्रसिद्ध मुरादाबाद को पीतलनगरी के रूप में जाना जाता है। आधुनिक कारीगरों द्वारा बनाए गए आकर्षक और कलात्मक पीतल के बर्तन संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया जैसे देशों को निर्यात किए जाते हैं। यहां हर व्यक्ति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कारोबार से जुड़ा है। वहीं खेती-किसानी के लिए भी यह जिला प्रसिद्ध है और तो और, मुरादाबादी दाल के क्या कहने ? तो आईये हम जानते हैं आज अपने मुरादाबाद जिले में क्या-क्या होने वाला है?  

यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि 26 को, भक्त चले कावंड़ लेने हरिद्वार

 यह है खास

- गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कॉलेज में  सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 12 बजे से

- सोनपुर स्टेडियम में गर्ल्स वॉलीबॉल प्रतियोगित सुबह 10:00 बजे  से

- कोतवाल नगर के गीता ज्ञान मंदिर में भागवत कथा दोपहर 3:00 बजे से

- आल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन और आल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल से जुड़े रेलवे कर्मचारी रेलवे स्टेशन करेंगे भूख हड़ताल

यह भी पढ़ें:रेलवे क्राउड को संभालने में विफल, 10 हजार टिकट बिके और यात्रा कर रहे हैं 22 हजार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सरेराह बीएसएसी की छात्रा का अपहरण

Advertisment

यह भी पढ़ें:रेलवे क्राउड को संभालने में विफल, 10 हजार टिकट बिके और यात्रा कर रहे हैं 22 हजार

Advertisment
Advertisment