/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/kilo-2025-10-29-16-47-12.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l जिले में उप खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के लिए जीपीएस डिवाइस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों पर जीपीएस डिवाइस लगाने एवं उनका विभागीय पोर्टल पर इंटीग्रेशन करने के लिए शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं।
वाहन स्वामी और चालक अपने वाहन पर जीपीएस डिवाइस लगवाकर उसका इंटीग्रेशन समय से कर लें
जिलाधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर 2025 से उप खनिज परिवहन के लिए प्रपत्र ई एमएम-11 उन्हीं वाहनों के लिए जारी किया जाएगा, जिन वाहनों पर लगे एआईएस 140 जीपीएस डिवाइस का इंटीग्रेशन विभागीय पोर्टल पर होगा। इसलिए वाहन स्वामी और चालक अपने वाहन पर जीपीएस डिवाइस लगवाकर उसका इंटीग्रेशन समय से कर लें।
जीपीएस के इंटीग्रेशन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए जिले स्तर पर स्थित खनन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी है।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट से सपा को बड़ी राहत, मुरादाबाद में कोठी नंबर- 4 पर प्रशासन की कार्रवाई पर लगी रोक
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
यह भी पढ़ें: नाबालिग दुल्हन की शादी रुकी, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी
यह भी पढ़ें:मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने की समीक्षा बैठक, मत्स्य पालकों के कल्याण के लिए दिए निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us