Advertisment

Moradabad News: उप खनिज परिवहन के लिए जीपीएस डिवाइस अनिवार्य, 15 नवंबर से सख्ती

Moradabad News: जिलाधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर 2025 से उप खनिज परिवहन के लिए प्रपत्र ई एमएम-11 उन्हीं वाहनों के लिए जारी किया जाएगा, जिन वाहनों पर लगे एआईएस 140 जीपीएस डिवाइस का इंटीग्रेशन विभागीय पोर्टल पर होगा।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l जिले में उप खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के लिए जीपीएस डिवाइस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों पर जीपीएस डिवाइस लगाने एवं उनका विभागीय पोर्टल पर इंटीग्रेशन करने के लिए शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं।

वाहन स्वामी और चालक अपने वाहन पर जीपीएस डिवाइस लगवाकर उसका इंटीग्रेशन समय से कर लें

जिलाधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर 2025 से उप खनिज परिवहन के लिए प्रपत्र ई एमएम-11 उन्हीं वाहनों के लिए जारी किया जाएगा, जिन वाहनों पर लगे एआईएस 140 जीपीएस डिवाइस का इंटीग्रेशन विभागीय पोर्टल पर होगा। इसलिए वाहन स्वामी और चालक अपने वाहन पर जीपीएस डिवाइस लगवाकर उसका इंटीग्रेशन समय से कर लें।

जीपीएस के इंटीग्रेशन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए जिले स्तर पर स्थित खनन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंहाईकोर्ट से सपा को बड़ी राहत, मुरादाबाद में कोठी नंबर- 4 पर प्रशासन की कार्रवाई पर लगी रोक

यह भी पढ़ेंमुरादाबाद में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

यह भी पढ़ेंनाबालिग दुल्हन की शादी रुकी, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी

यह भी पढ़ें:मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने की समीक्षा बैठक, मत्स्य पालकों के कल्याण के लिए दिए निर्देश

Advertisment
Advertisment
Advertisment