/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/fgrg-2025-10-28-18-15-48.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मत्स्य पालकों के कल्याण और मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जनपद में ग्राम समाज के 850 तालाब हैं जिनके सापेक्ष 776 तालाबों के पट्टे किए गए हैं
मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मत्स्य उत्पादन में अन्य प्रदेशों की तुलना में बेहतरीन प्रगति हो रही है और अब प्रदेश से अन्य प्रदेशों को मत्स्य बीज एवं अन्य सामग्री निर्यात की जा रही है। मुरादाबाद जिले में मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनपद में ग्राम समाज के 850 तालाब हैं जिनके सापेक्ष 776 तालाबों के पट्टे किए गए हैं। मंत्री जी ने बताया कि मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा अत्यंत लाभकारी है, जिसमें बिना किसी गारंटी के 3 लाख रुपये न्यूनतम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा मछुआ कल्याण कोष विभाग की महत्वकांक्षी पहल है, जिसमें मछुआरों के बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने की व्यवस्था है।
मंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना का पात्रता के अनुसार पारदर्शी तरीके से मत्स्य पालकों को लाभ मिले, इसके लिए गंभीरता बरतनी होगी। उन्होंने मत्स्य पालकों को एक्सपोजर विजिट कराने के भी निर्देश दिए, ताकि वे सफल मत्स्य पालकों के तरीकों को समझ सकें और बेहतर तरीके से मत्स्य पालन कर सकें।
यह भी पढ़ें: मुंढापांडे में युवक का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
यह भी पढ़ें: एक दिवसीय युवा उत्सव; मुरादाबाद के एमआईटी में होगा आयोजन
यह भी पढ़ें: महिला से ठगी का खुलासा, चार अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: राशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us