Advertisment

Moradabad News: नाबालिग दुल्हन की शादी रुकी, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी

Moradabad News: बिलारी के मोहल्ला रहमतनगर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग लड़की की शादी को पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर रोक दिया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से दूल्हा और बरात शादी के लिए रहमतनगर पहुंचे थे।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moaradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l बिलारी के मोहल्ला रहमतनगर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग लड़की की शादी को पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर रोक दिया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से दूल्हा और बरात शादी के लिए रहमतनगर पहुंचे थे। निकाह की तैयारियां चल ही रही थीं कि पूर्व के एक मुकदमे के आरोपी पक्ष ने एसडीएम बिलारी न्यायालय में लड़की को नाबालिग बताते हुए शादी रुकवाने की गुहार लगाई।

थाने में युवती के भाई ने लिखित में स्वीकार किया कि उसकी बहन अभी नाबालिग है और बालिग होने के बाद ही उसकी शादी की जाएगी।

एसडीएम के आदेश पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन के बालिग होने के प्रमाण मांगे, लेकिन परिजन कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसके बाद युवती, उसके परिवार और बराती सभी को थाने लाया गया। थाने में युवती के भाई ने लिखित में स्वीकार किया कि उसकी बहन अभी नाबालिग है और बालिग होने के बाद ही उसकी शादी की जाएगी। इसके साथ ही बरात को बिना निकाह कराए दिल्ली वापस लौटा दिया गया।

बरात लौटने की खबर फैलते ही इलाके में हंगामा मच गया। देर शाम युवती पक्ष के कुछ लोग शिकायतकर्ता पक्ष के घर पहुंच गए और जमकर विवाद हुआ। नाबालिग दुल्हन की शादी रुकने और बरात लौट जाने की यह घटना सोमवार देर रात तक पूरे नगर में चर्चा का विषय बनी रही।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुंढापांडे में युवक का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: एक दिवसीय युवा उत्सव; मुरादाबाद के एमआईटी में होगा आयोजन

यह भी पढ़ें: महिला से ठगी का खुलासा, चार अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: राशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी

Advertisment
Advertisment