Advertisment

Moradabad News: हाईकोर्ट से सपा को बड़ी राहत, मुरादाबाद में कोठी नंबर-4 पर प्रशासन की कार्रवाई पर लगी रोक

Moradabad News: हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि प्रशासन ने बिना उचित प्रक्रिया और बिना ठोस आधार के जल्दबाजी में कार्रवाई की है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई आवंटन 31 वर्षों से नियमित रूप से चला आ रहा है और उस पर कोई पूर्व विवाद नहीं था

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित कोठी नंबर-4 को लेकर चल रहे विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) से यह कोठी खाली कराने की बात कही गई थी। यह कोठी लगभग 31 वर्ष पहले मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित की गई थी और तब से यह सपा का जिला कार्यालय बनी हुई है।

सपा ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी

मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस कोठी का आवंटन रद्द कर दिया था और 30 दिन के अंदर कोठी खाली करने का नोटिस जारी किया था। प्रशासन का तर्क था कि कोठी का उपयोग राजनीतिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, जबकि यह नजूल भूमि पर स्थित सरकारी संपत्ति है। हालांकि, सपा ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि प्रशासन ने बिना उचित प्रक्रिया और बिना ठोस आधार के जल्दबाजी में कार्रवाई की है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई आवंटन 31 वर्षों से नियमित रूप से चला आ रहा है और उस पर कोई पूर्व विवाद नहीं था, तो अचानक कार्रवाई का औचित्य साबित करना प्रशासन का दायित्व है, जो इस मामले में पूरा नहीं हुआ। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब फिलहाल यह ऐतिहासिक कोठी सपा के पास ही बनी रहेगी। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है और कोठी नंबर-4 मुरादाबाद की राजनीतिक विरासत का हिस्सा बनी रहेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  मुंढापांडे में युवक का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: एक दिवसीय युवा उत्सव; मुरादाबाद के एमआईटी में होगा आयोजन

यह भी पढ़ें:  महिला से ठगी का खुलासा, चार अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: राशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी

Advertisment
Advertisment