/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/gst-2025-11-11-17-18-48.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में राज्यकर विभाग ने जीएसटी चोरी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। जांच में सामने आया है कि केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की कई फर्मों ने मिलकर करोड़ों रुपये का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) पास किया। इस बोगस बिलिंग चेन के जरिए सरकार को 27.71 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
केरल से दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक फैला नेटवर्क
केरल की फर्म जीके ट्रेडर्स ने दिल्ली की फर्म एसआर ट्रेडर्स को 27.35 करोड़ रुपये का बोगस ITC पास किया। दिल्ली की इस फर्म ने उत्तर प्रदेश की 20 फर्मों को फर्जी टैक्स क्रेडिट पास किया, जिसमें से 9 फर्म मुरादाबाद जोन में पंजीकृत हैं।
राज्यकर विभाग की एसआइबी ने सभी यूपी की सभी 20 फर्मों से दस्तावेज पोर्टल से उठाने शुरू कर दिए
जांचकर्ताओं के अनुसार, यह फर्जी नेटवर्क एक ही पैटर्न पर काम करता है। फर्जी फर्म का पंजीयन और सिस्टम में असली व्यापारी के रूप में दिखना, बिना माल खरीदे बिलों की खरीद करके ITC पैदा करना, और बोगस बिलों के सहारे आगे की बिक्री दिखाना।
राज्यकर विभाग की एसआइबी ने सभी यूपी की सभी 20 फर्मों से दस्तावेज पोर्टल से उठाने शुरू कर दिए हैं। केरल और दिल्ली की दोनों फर्मों के संचालकों की पहचान की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: परी रेस्टोरेंट अग्निकांड: वन मंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
यह भी पढ़ें: 11 साल की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, आरोपी ने खुद को बताया रिश्तेदार
यह भी पढ़ें: ईरानी बहू और सास के बीच समझौता,अब एक ही घर में रहेंगीं सास बहू
यह भी पढ़ें: घरेलू सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us